
एमपी बोर्ड ने डीएलएड परीक्षा की समय-सारिणी जारी
भोपाल (महामीडिया) मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम व द्वितीय वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके साथ ही माशिमं ने डीएलएड के विद्यार्थियों को कुछ सहूलियत भी दी हैं। ये परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक संचालित की जाएंगी। माशिमं ने द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा दी है। लॉकडाउन या कोरोना संक्रमण की वजह से जो विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए हैं, वे अपने गृह जिले में नजदीकी परीक्षा केंद्र से परीक्षा दे सकते हैं। दरअसल, माशिमं ने निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे परीक्षार्थी जो कोरोना संक्रमण की वजह से अब भी अपने गृह जिले में हैं, ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न हों।
इसके लिए माशिमं ने परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा प्रदान की है। वहीं, परीक्षार्थी प्रदेश की जिस भी जिले में रह रहे हों, उस जिले के निकटतम संभागीय मुख्यालय का चयन कर डीएलएड परीक्षा 2020 में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों को 22 जनवरी तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना था। साथ ही मंडल ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।