
नीट की आंसर-की 28 सितंबर को , परीक्षा परिणाम अक्टूबर में
भोपाल [महामीडिया] नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस की आंसर-की 28 सितंबर को जारी कर सकता है। परिणाम अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है।जॉइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन मेंस के मुकाबले नीट के परिणाम आने में काफी समय लग रहा है। मेंस के परिणाम परीक्षा होने के छह दिन बाद जारी हो गए थे। नीट के परिणाम लेट होने के पीछे कारण बताया जा रहा है कि परीक्षा मेन्युअल हुई थी। आंसर शीट की जांच करने में समय लग रहा है।जेईई एडवांस 27 सितंबर को होने जा रही है। इसमें देशभर से करीब 1.60 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें शहर से दो हजार से ज्यादा विद्यार्थी बैठेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण ध्यान रखने वाली बातों को लेकर एनटीए ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें जेईई मेंस और नीट की तरह ही विद्यार्थियों को छह फीट की दूरी का पालन करने के लिए कहा गया है।