
मप्र में फिर शिक्षकों की भर्ती अटकी
भोपाल (महामीडिया) कोरोना के कारण लोक शिक्षण संचालनालय ने उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया स्थगित कर दी है। इसके पीछे हवाला सार्वजनिक परिवहन का नहीं चलना दिया गया है। ऐसे में एक बार फिर शिक्षकों की भर्ती का मामला अटक गया है। डीपीआई के डायरेक्टर गौतम सिंह ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद एक बार फिर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अटक गई है। अब उम्मीदवारों को अगले आदेश का इंतजार करना होगा।
कोरोना संक्रमण के कारण कई शहरों में सार्वजनिक वाहन नहीं मिलने से उम्मीदवारों को परेशानी हो रही है। ऐसे में वे अपने दस्तावेजों का सत्यापन नहीं करा पाएंगे। इसलिए अब इसे स्थागित करने का निर्णय लिया गया है। आगे के कार्यक्रम की जानकारी बाद में दी जाएगी। मध्यप्रदेश शासन के डीपीआई ने 15 हजार पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को कोरोना के कारण तीन बार आगे बढ़ाया है। इससे पहले 14 अप्रैल से काम शुरू होना था। बाद में 29 जून से होने वाली प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू करने के आदेश दिए गए थे।