
पंजाब एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया
हरियाणा (महामीडिया) पंजाब एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में कुल 90.65% छात्र सफल हुए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। इस बार 2.9 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।
पंजाब एजुकेशन बोर्ड 12वीं की परीक्षा पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ा है। सभी विषयों की परीक्षा नहीं ली जा सकी। जिन विषयों की परीक्षा हुई है, उनके आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया है। PSEB ने इस बार परीक्षा उत्तीर्ण करने के मापदंड़ों में बदलाव किया है। इससे पहले पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल में अलग-अलग 33 फीसदी अंक लाने होते थे। इस बार प्रैक्टिकल में 20 फीसदी अंक पर उत्तीर्ण मान लिया जाएगा। वहीं थ्योरी में 33 फीसदी अंक का नियम रहेगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: ‘PSEB Punjab Board Class Class 12th Result 2020’ की लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: रोल नंबर व अन्य डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट करें
स्टेप 4: आपका रिजल्ट सामने होगे। आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।