
CTET 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी
नई दिल्ली (महामीडिया) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 2 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पहले 24 फरवरी यानी आज रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद होने वाली थी। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटीईटी के 14वें संस्करण का आयोजन 5 जुलाई 2020 को किया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जून के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करना होगा।