
इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
भोपाल (महामीडिया) देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के साथ-साथ बड़े इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों में भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिनका जनवरी जेईई मेन में एनटीए स्कोर बेहतर नहीं है, वे एनआईटी के अलावा बिट्स पिलानी, वीआईटी वेल्लूर, मणिपाल मैंगलुर, आईपीयू दिल्ली, एसआरएम चैन्नई, जामिया दिल्ली, क्यूसेट केरल, एएमयू अलीगढ़ कामेडके कर्नाटक, यूपीईएस देहरादून, सीएमआई चैन्नई, एनमेट मुंबई, आईएसआई कोलकाता, एलपीयू आदि से इंजीनियरिंग कर सकते हैं।
जेईई मेन अप्रैल की आवेदन प्रक्रिया जारी है। सात फरवरी से शुरू हुई इस आवेदन प्रक्रिया में अब तक 34 हजार से ज्यादा ऐसे विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं, जिन्होंने जनवरी जेईई मेन जनवरी देने वाले विद्यार्थी भी अपना एनटीए स्कोर बेहतर बनाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च रखी गई हैं। स्टूडेंट्स इसकी तैयारी में जुटे हैं।