अहिल्याबाई विवि में दिव्यांग छात्रों के लिए शुरू होगा पाठ्यक्रम

अहिल्याबाई विवि में दिव्यांग छात्रों के लिए शुरू होगा पाठ्यक्रम


भोपाल (महामीडिया) देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर ने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए शार्ट टर्म कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके  तहत दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए विभिन्न शार्ट टर्म कोर्स शुरू किए जाएंगे। कुलपति प्रो. रेणु जैन ने बताया शहर की कुछ संस्थान लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि इंदौर यूनिवर्सिटी में दृष्टिहीन विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने वाले कोर्स चलाए जाए। दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए शहर में कोर्स नहीं होने से दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। आनंद मूक बधिर संस्थान के ज्ञानेंद्र पुरोहित का कहना है भोज यूनिवर्सिटी दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए कोर्स कराती थी, लेकिन तीन साल से संस्थान ने इसकी प्रक्रिया बंद कर रखी है। विद्यार्थियों को देहरादून, मुंबई, चैन्नई और अन्य कुछ राष्ट्रीय संस्थानों में जाना पड़ रहा है। बीएड, एमएड और पीएचडी जैसे कोर्स करने वाले कई दृष्टिहीन अच्छे पदो पर नौकरियां कर रहे हैं। कुछ लोग तो बैंक, रेलवे और कई उच्च पदों पर काम भी कर रहे हैं।

सम्बंधित ख़बरें