टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स : 30 हजार टीचर्स और स्टुडेंट्स को बड़ी राहत

टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स : 30 हजार टीचर्स और स्टुडेंट्स को बड़ी राहत

नई दिल्ली[ महामीडिया ] केंद्र और राज्य सरकार के संस्थानों से टीच9 ट्रेनिंग कोर्स करने वाले करीब 30 हजार शिक्षक और छात्रों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को बड़ी राहत दी है। इन सभी की डिग्रियों को मान्य कर दिया है। बगैर मान्यता के इन कोर्सेस को संचालित करने से एनसीटीई ने इन संस्थानों की डिग्रियों को अमान्य कर दिया था।इसके चलते इन सभी का भविष्य दांव पर लग गया था। इन 30 हजार लोगों में करीब 17 हजार वर्किंग टीचर्स और  करीब 13 हजार छात्र शामिल थे।इसी बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जुडी संस्था एनसीटीई ने एक नोटिफिकेशन जारी कर देश के ऐसे सभी 23 संस्थानों से शैक्षणिक सत्र 2017-18 से पहले तक इन कोर्सेस को करने वाले छात्रों की टीचर ट्रेनिंग से डिग्रियों को मान्यता दे दी है।
 

सम्बंधित ख़बरें