
पीईबी परीक्षाओं की तारीखें फिर आगे बढ़ना तय
भोपाल (महामीडिया) मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को एक बार फिर मायूस होना पड़ सकता है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते पीईबी की परीक्षाओं पर असर पड़ा है। परीक्षाएं करीब चार महीने लेट चल रही है। इसके बावजूद बार-बार तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। पीईबी ने 18 से 19 जुलाई को डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री एंट्रेंस कराने की जानकारी जारी की थी। जुलाई में ही2 5 और 26 जुलाई को प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट कराने की तारीख भी घोषित की गई थी, लेकिन उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा सहित राष्ट्रीय परीक्षा कराने वाले सभी बोर्ड ने परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में पीईबी की परीक्षा भी आगे बढ़ना तय माना जा रहा है।
पीईबी ने 8 और 9 अगस्त को प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) कराने की तारीख जारी कर रखी है। इसमें हर साल लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं। इस परीक्षा की तारीख भी आगे बढ़ना तय माना जा रहा है। जुलाई में होने जा रही परीक्षाएं भी आगे बढ़ सकती हैं।