
UGC नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली (महामीडिया) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट की नवंबर में होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर बची हुई परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ ही सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना होगा। इसमें पेरेंट्स और कैंडिडेट्स के हस्ताक्षर होंगे। यह सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म परीक्षा के दौरान निरीक्षक के पास जमा होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-
- सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर एडमिट कार्ड की लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- अब एडमिट कार्ड खुलने पर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।