यूजीसी की नेट परीक्षा अब 19 नवंबर को होगी 

यूजीसी की नेट परीक्षा अब 19 नवंबर को होगी 

नईदिल्ली [ महामीडिया] सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने  सीएसआईआर यूजीसी-नेट जून परीक्षा 2020 की नई तिथि का ऐलान किया है।एनटीए के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2020 की परीक्षा अब देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 19, 21 और 26 नवंबर 2020 को होगी। एनटीए के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बड़ पैमाने में छात्रों के अकेडमिक सहूलियत को देखते हुए गृह मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय  के विभिन्न परीक्षाओं के अनुमति वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है।  एनटीए ने कहा कि यूजीसी नेट 2020 के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा की डेट से एक दिन पूर्व ही एडमिट कार्ड मिल जाएंगे। सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

सम्बंधित ख़बरें