विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जल्द गाइडलाइन्स जारी करेगा
नई दिल्ली [ महामीडिया ]सीबीएसई और आईसीएससीई बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं रद्द होने के बाद विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द होने के आसार बढ़ने लगे हैं। परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालयों के स्नातक व परास्नातक के छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ज्यादातर छात्र इस दुविधा में हैं कि परीक्षाएं रद्द होंगी या एग्जाम की नई तिथियां व गाइडलाइन्स जारी होंगी? छात्रों की इसी दुविधा और कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जल्द ही विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी करेगा। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह विश्वविद्यालय परीक्षाओं को लेकर यूजीसी की नई गाइडलाइन्स आ सकती हैं।