
यूपीपीसीएस 2018 फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी
नई दिल्ली (महामीडिया) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 का अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिया है। टॉप तीन में छात्राओं का ही कब्जा है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को पीसीएस परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इसके लिए वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। UPPSC के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इसमें 988 पदों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि12 पदों के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला है। इन पदों को खाली छोड़ दिया गया है।
नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन एवं दिव्यांगजन विशेष चयन) परीक्षा 2018 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसे सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ आयोग कार्यालय के सूचनापट्ट पर चस्पा कर दिया गया है।