सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 10 दिसंबर को वेबिनार 

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 10 दिसंबर को वेबिनार 

नई दिल्ली (महामीडिया) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स अभी तक असमंजस में हैं। ऐसे में  10 दिसंबर को एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है ।शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सोशल मीडिया के जरिए स्टूडेंट्स से ऑनलाइन लाइव-इंटरेक्शन करेंगे।  स्टूडेंट्स #EducationMinisterGoesLive! के जरिए ऑनलाइन बोर्ड परीक्षा से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। इससे पहले यह सोशल इंटरैक्शन 3 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित होना था। हालांकि, अब इसे 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।दूसरी तरफ सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बीते दिनों अगले साल होने वाली परीक्षा को लेकर जानकारी साझा कर बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निश्चित रूप से आयोजित होंगी, जिसके लिए जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा। 

सम्बंधित ख़बरें