Apple अपना सर्च इंजन लॉन्च करने की तैयारी में 

Apple अपना सर्च इंजन लॉन्च करने की तैयारी में 

नई दिल्‍ली (महामीडिया) गूगल, सर्च इंजन स्पेस में काफी लोकप्रिय है. अब एप्पल अपना खुद का सर्च इंजन लॉन्च करने की योजना बना रहा है. अगर ऐसा होता है तो एप्पल के सर्च इंजन से गूगल को कड़ी टक्कर मिल सकती है. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल iOS 14 बीटा के साथ गूगल सर्च को चुनौती देने के लिए अपने स्पॉटलाइट सर्च को लाना चाहता है.
ऐसी खबरें है कि स्पॉटलाइट सर्च इंजन के लिए एप्पल द्वारा इंजीनियर्स की नियुक्ति की जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल, iOS, macOS और iPadOS पर अपने डिफॉल्ट सर्च इंजन को बनाए रखने के लिए एप्पल को अरबों डॉलर का भुगतान करता है. यह सौदा कथित तौर पर यूके के बाजार नियामकों की जांच के तहत भी आया है. हो सकता है कि यही वजह है, जिसके चलते एप्पल अपना खुद का सर्च इंजन बनाना चाहता है.
 

सम्बंधित ख़बरें