
कैनन पर साइबर अटैक, सर्वर ठप्प
नईदिल्ली [ महा मीडिया ] प्रमुख कैमरा निर्माता कंपनी कैनन साइबर अटैक की शिकार हो गई है। इस साइबर अटैक के बाद कैनन का image.canon क्लाउड स्टोरेज सेवा ठप हो गई है। इसके अलावा इस हैकिंग के बाद कंपनी की अमेरिकी वेबसाइट और कई इंटरनल एप्लिकेशन भी बंद हो गए हैं। कैनन ने इस हैकिंग के बारे में अभी तक विस्तार से कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है कैनन पर मेज रैनसमवेयर अटैक हुआ है। इस साइबर अटैक के बाद कैनन ने image.canon वेबसाइट पर एक नोट भी पब्लिश किया है।नोट में लिखा है कि 30 जुलाई को अटैक हुआ है जिसमें 10 जीबी स्टोरेज प्रभावित हुई है। इस 10 जीबी स्टोरेज में यूजर्स के फोटो और वीडियो क्लाउड पर सेव थे। कंपनी ने कहा है कि इस हैकिंग में 10 जीबी डाटा चोरी हुआ है, हालांकि चोरी हुए डाटा 16 जून से पहले के हैं, हालांकि कंपनी ने अभी तक रैनसमवेयर अटैक की पुष्टि नहीं की है। इस हैकिंग में कैनन के करीब दो दर्जन डोमेन प्रभावित हुए हैं। मेज गैंग के साइबर अटैक का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले एलजी और जेरॉक्स जैसी कंपनियों को भी यह गैंग शिकार बना चुका है। इस गैंग ने इससे पहले Cognizant को भी अपना शिकार बनाया है।