काफी मजेदार है Facebook का एनिमेटेड 'अवतार' फीचर 

काफी मजेदार है Facebook का एनिमेटेड 'अवतार' फीचर 

नई दिल्ली (महामीडिया) सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक यूजर्स के लिए एक मजेदार फीचर लेकर आया है, जिससे वे अपना वर्चुअल कार्टून या एनिमेटेड कैरेक्टर बना सकते हैं। 'Avatars' नाम का नया फीचर फेसबुक ऐप के लेटेस्ट वर्जन में शामिल है और ढेर सारे यूजर्स इसकी मदद से अपना कैरेक्टर डिजाइन कर रहे हैं। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मार्केट भारत में अब फेसबुक यह ऑप्शन सभी यूजर्स को दे रहा है।
फेसबुक की ओर से कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर यूजर्स का इंटरैक्शन काफी बढ़ा है और ऐप के इस्तेमाल में भी तेजी आई है। नया अवतार फीचर ढेर सारे चेहरों, हेयर स्टाइल और आउटफिट्स को सपॉर्ट करता है जिन्हें खास तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए कस्टमाइज किया गया है। एक बार अवतार बनाने के बाद यूजर्स इसकी मदद से अपने चेहरे वाले स्टिकर्स मेसेंजर पर भेज सकेंगे और कॉमेंट्स में भी यूज कर पाएंगे।

सम्बंधित ख़बरें