
Google ने अपने प्लेटफॉर्म से 11 मोबाइल एप हटाए
नई दिल्ली (महामीडिया) दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 मोबाइल एप को प्ले-स्टोर से हटा दिया है। हैकर्स इन मोबाइल एप में जोकर नामक मैलवेयर का इस्तेमाल करके लोगों को अपना निशाना बना रहे थे। इसके अलावा हैकर्स यूजर्स की अनुमति के बिना ही उन्हें प्रीमियम सेवाएं सब्सक्राइब करा देते थे। आपको बता दें कि इन मैलिशियस मोबाइल एप की जानकारी चेक प्वाइंट की रिपोर्ट से मिली है।
चेक प्वाइंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 से गूगल इन वायरस वाले एप पर नजर बनाए हुए था। हैकर्स इन मोबाइल एप के जरिए यूजर्स को चूना लगाने के साथ-साथ निजी डाटा भी चुरा रहे थे। हालांकि, अब कंपनी ने इन मोबाइल एप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इससे पहले कंपनी ने प्ले-स्टोर से 25 मोबाइल एप हटाए थे, जो फेसबुक यूजर्स का डाटा चुरा रहे थे।
इन मोबाइल एप को तुरंत अपने फोन से हटाएं
com.imagecompress.android, com.contact.withme.texts, com.hmvoice.friendsms, com.relax.relaxation.androidsms, com.cheery.message.sendsms(दो अलग-अलग रूप), com.peason.lovinglovemessage, com.file.recovefiles, com.LPlocker.lockapps, com.remindme.alram, com.training.memorygame।