
रूसी यान सुयोज में एक सीट के लिए 67 अरब रुपये की कीमत चुकाता है नासा
वाशिंगटन [ महामीडिया] अमेरिका ने हाल ही में चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में भेजा है। इसके लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एलेन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के रॉकेट फॉल्कन 9 की मदद ली थी। इसके जरिए नासा ने जहां अपने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस में भेजा है वहीं एक जापानी अंतरिक्ष यात्री भी तीसरी बार आईएसएस गया है। इस स्पेस मिशन की अपनी एक अलग खासियत है जिसको समझना बेहद जरूरी है। इससे पहले आपको बता दें कि अमेरिका अपने स्पेस प्रोग्राम के लिए या अपने अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस स्टेशन में भेजने और उनकी वापसी के लिए रूसी अंतरिक्ष यान सुयोज की मदद लेता रहा है। ये कहना गलत नहीं होगा कि अपने स्पेस प्रोग्राम के लिए वो काफी हद तक रूस पर निर्भर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूसी अंतरिक्ष यान सुयोज में एक अंतरिक्ष यात्री की सीट के लिए नासा को कितनी कीमत चुकानी होती है। ये कीमत कई मायनों में हमारी सोच से अधिक है। दरअसल, नासा इसके लिए 67 अरब रुपये (9 करोड़ यूएस डॉलर) तक की कीमत चुकाता है।यहां पर ये भी कहना गलत नहीं होगा कि स्पेस मिशन या स्पेस तकनीक में आज भी रूस की बादशाहत चलती है। बावजूद इसके कि अमेरिका ने इस क्षेत्र में काफी तरक्की की है। लेकिन स्पेस एक्स के आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि नासा और अमेरिका रूस पर अपनी निर्भरता को कम या खत्म कर सकता है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो नासा अपने अंतरिक्ष यात्रियों के लिए सुयोज में सीटें खरीदना बंद कर सकती है। दरअसल, इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में उस वक्त हुई थी जब नासा ने स्पेस एक्स और बोइंग के साथ मिलकर एक करार किया था और इन दोनों को सुयोज की तरह की कुछ तैयार करने को कहा था, जिससे अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन भेजा जा सके। आपको यहां पर ये भी बता दें कि अमेरिका ने अपने यान का इसके लिए आखिरी बार वर्ष 2011 में इस्तेमाल किया था। इसके बाद से नासा इसके लिए रूसी यान का ही इस्तेमाल करता आ रहा है, जिसके लिए उसको एक मोटी कीमत चुकानी होती है।