
अब चांद पर भी मिलेगा 4G नेटवर्क
वाशिंगटन (महामीडिया) वैज्ञानिक पृथ्वी के उपग्रह चंद्रमा पर मानव बस्तियां बसाने की तैयारी तो पहले ही कर चुके थे। वहीं अब चांद पर 4जी नेटवर्क शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा चांद पर 4जी मोबाइल नेटवर्क विकसित करने जा रहा है। चांद पर 4जी नेटवर्क विकसित करने के लिए नासा ने दिग्गज टेलिकॉम कंपनी नोकिया को ठेका भी दे दिया है। नोकिया चांद पर पहले पहले 4G/LTE नेटवर्क स्थापित करेगी। इसकी जानकारी खुद नोकिया ने अपने ट्विटर पर दी है।
नोकिया ने एक बयान में कहा है कि LTE / 4G टेक विश्वसनीय और हाई डेटा रेट्स दे कर चाँद के सर्फेस पर क्रांति ला सकता है। कंपनी के अनुसार 4जी नेटवर्क के बाद चांद पर इसे 5G में अपग्रेड किया जाएगा। आपको बता दें कि नासा आर्टेमिन प्रोग्राम के तहत 2024 तक चाँद पर मानव मिशन भेजने की तैयारी में है। नोकिया ने कहा है कि नासा आर्टेमिन के दौरान कम्यूनिकेशन बड़ा रोल प्ले करेगा। नोकिया के अनुसार, नोकिया बेल लैब्स 2022 के आख़िर तक चाँद के सर्फेस पर लो पावर, स्पेस हार्डेन्ड और एंड टु एंड LTE सल्यूशन लगाएगी।