तुर्की में उड़ने वाली कार की सफल टेस्टिंग

तुर्की में उड़ने वाली कार की सफल टेस्टिंग

इस्तांबुल (महामीडिया) तुर्की में फ्लाईंग कार की ​टेस्टिंग की गई है। इस कार काम नाम सेजेरी रखा गया है। सेजेरी को तुर्की के इंजीनियर्स ने डिजाइन किया है और पिछले हफ्ते ही इस्तांबुल में इसकी सफल टेस्टिंग भी पूरी की गई है। इसे विकसित करने वाले इंजीनियर्स ने बताया कि यह फ्लाईंग कार प्रोटोटाइप है और फिलहाल इसे लॉन्च करने की कोई प्लानिंग नहीं है।
कार की डिजाइन की बात करें तो इस कार में बड़े ब्लेड्स लगे हुए हैं। इस फ्लाइंग कार सेजेरी की लंबाई करीब 10 मीटर है और इसका वजन 230 किलोग्राम है। कंपनी के के अनुसार, इस कार को लॉन्च होने में अभी 10 से 15 साल का समय लगेगा। इस कार को बनाने वाली कंपनी बेयकार आगे भी टेस्टिंग के लिए अन्य प्रोटोटाइप तैयार करने की प्लानिंग की है। 
 

सम्बंधित ख़बरें