
इंडोनेसिया में ज्वालामुखी उगलता है नीला लावा
नई दिल्ली [ महामीडिया ] प्रकृति में कई ऐसे अजूबे हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है, कई बार ये नजारे किसी-किसी को नजर आते हैं और कई बार यह सभी के सामने होते हैं। ऐसा ही कुछ हैरान करने वाला नजारा दिखाई दिया है इंडोनेसिया में जहां ज्वालामुखी फटा है और इस ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा लाल नहीं बल्कि नीला है। सोशल मीडिया पर इस इलेक्ट्रिक ब्लू लावा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दरअसल, यह तस्वीरें रात में ली गई हैं और इन्हें आप भी देखते ही कहेंगे क्या बात है।Kawah Ijen ज्वालामुखी ने फटने के बाद इलेक्ट्रिक लावा निकाला जो बहते हुए नीचे आता दिखाई दे रहा है। रात में ली गई इन तस्वीरों में लावा नीले रंग का नजर आ रहा है और इसे देखकर सोशल मीडिया में लोगों को Avtar फिल्म याद आ गई।पेरिस के रहने वाले फोटोग्राफर सालों से इस ज्वालामुखी को फॉलो कर रहे हैं और उनका कहना है कि नीली आभा कोई लावे की नहीं है। जब सल्फ्युरिक गैसेस ज्वालामुखी से बाहर आती हैं और ऑक्सीजन से भरे वातारवरण में मिलती हैं तो नीले रंग की ज्वाला पैदा करती हैं। वहीं जब लिक्विड सल्फर पहाड़ी से नीचे आते वक्त बहते हुए जलता रहता है तो ऐसा लगता है कि लावा बह रह रहा है। उनके अनुसार नीला रंग रात में या दिन ढलने के बाद सबसे अच्छी तरह नजर आता है।जो भी हो लेकिन सोशल मीडिया में नीले लावे की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं और इन्हें लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।वैज्ञानिकों का भी मानना है कि यह नीली आभा लावे की नहीं बल्कि सल्फर की है जो भारी मात्रा में ज्वालामुखी के नीचे दबा है। सल्फर गैस जलने की वजह से ऐसी आभा नजर आती है।