क्रिकेट : भारत को जीतने के लिए 189 रनों का लक्ष्य

क्रिकेट : भारत को जीतने के लिए 189 रनों का लक्ष्य

नईदिल्ली [ महामीडिया] ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में भारत को 189 रनों का टारगेट दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनिंग करने आए मिशेल मार्च ने 65 बॉल पर 81 रनों की आतिशी पारी खेली। जोश इंग्लिस ने 26 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले। कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला।
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
पहला : दूसरे ओवर की छठी बॉल पर सिराज ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया।
दूसरा : कप्तान हार्दिक पंड्या ने 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। बॉल बल्ले का एज लेकर राहुल के गल्व्स में पहुंची।
तीसरा : 20वें ओवर की चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने मार्श को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया।
चौथा : कुलदीप की बॉल पर जडेजा ने करीब 10 फीट डाइव लगाते हुए लाबुशेन का शानदार कैच पकड़ा।
पांचवां : 28वें ओवर की 5वीं बॉल पर शमी ने इंग्लिश को बोल्ड कर दिया। इंग्लिस शमी की बॉल को ऑफ की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में लगी।
छठा : 30वें ओवर की तीसरी बॉल पर शमी ने कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर दिया।
सातवां : 32वें ओवर की तीसरी बॉल पर मार्कस स्टोइनिस को मोहम्मद शमी ने गिल के हाथों कैच कराया।
आठवां : रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को 33वें ओवर की 22 बॉल पर पंड्या के हाथों कैच कराया।
नौवां : 34वें ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने सीन एबॉट को गिल के हाथों कैच कर दिया।
दसवां : एडम जंपा को 36वें ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया।

सम्बंधित ख़बरें