भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में

भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में

नई दिल्ली (महामीडिया): न्यूजीलैंड के हाथों पहले टेस्ट में श्रीलंका की हार के बाद भारत WTC, यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से जून में होगा। WTC के एक अहम मुकाबले में सोमवार को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया। इसके बाद टीम इंडिया का रास्ता साफ हो गया। WTC टूर्नामेंट के टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहा। वहीं, भारत ने दूसरे नंबर पर जगह पक्की कर ली।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन स्थित ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। ICC ने मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखा है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है।

भारत ने इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेला था। तब कीवी टीम ने साउथैम्टन में भारत को 8 विकेट से हरा दिया था।

सम्बंधित ख़बरें