शेयर बाज़ार आज भी गिरा

शेयर बाज़ार आज भी गिरा

मुंबई  [महामीडिया]: शेयर बाजार में मंगलवार यानी 16 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 456 अंक गिरकर 72,943 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 124 अंक की गिरावट रही, ये 22,147 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट रही और सिर्फ 8 में तेजी देखने को मिली है। आज पावर, बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही। इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर आज 3% से ज्यादा फिसले हैं।
आज रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 83.53 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 22 मार्च 2024 को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.45 के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था।

सम्बंधित ख़बरें