
आईपीएल में आज पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबला
- 2025-04-15
चंडीगढ़ [ महा मीडिया] इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज एक और शानदार टी20 मैच फैंस को देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही दो बेहतरीन टीमों की टक्कर होने वाली है। ये मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब और कोलकाता के बीच ये मैच चंडीगढ़ के करीब मुल्लानपुर में आयोजित होने वाला है। ये पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड भी है। अब तक मौजूदा आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं। मौजूदा आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जो 6 मैच खेले हैं उसमें 3 मैच जीते हैं और उतने ही मैचों में उनको हार का सामना भी करना पड़ा है। पंजाब और कोलकाता के बीच आज खेला जाने वाला आईपीएल 2025 का मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मेजबान पंजाब किंग्स टीम की अगुवाई दिग्गज भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर करेंगे। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की कमाम अनुभवी भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी।