
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की आज से होगी शुरुवात
- 2025-09-30
मुंबई (महामीडिया): विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आगाज आज से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपने पहले खिताब का इंतजार है। मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस 2:30 बजे होगा। पिछले वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी। वहीं, श्रीलंकाई टीम तो क्वालिफाई ही नहीं कर पाई थी। भारतीय टीम दो बार (2005, 2017) इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाई। श्रीलंका ने अब तक एक भी फाइनल नहीं खेला है। भारत और श्रीलंका की विमेंस टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 31 जीते ,जबकि श्रीलंका को केवल 3 जीत मिली। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। 30 सितंबर को ही बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी की जाएगी। सेरेमनी में सिंगर जुबीन गर्ग को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। 19 सितंबर को सिंगापुर में स्विमिंग के दौरान उनकी मौत हो गई थीं। श्रेया घोषाल समेत कुछ कलाकार जुबीन गर्ग को ट्रिब्यूट देते हुए अपनी परफॉर्मेंस देंगे।