सुनीता विलियम्स ने स्पेसवॉक की

सुनीता विलियम्स ने स्पेसवॉक की

नई दिल्ली (महामीडिया):  भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स गुरुवार को अपने सहकर्मी निक हेग के साथ स्पेसवॉक के लिए अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलीं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह जानकारी दी है. यह विलियम्‍स का 12 सालों में पहला और उनके करियर का आठवां स्‍पेसवॉक है. वहीं हेग का यह चौथा स्‍पेसवॉक है. हेग ने जहां स्‍पेसवॉक क्रू मेंबर 1 के रूप में कार्य किया और लाल धारियों वाला सूट पहना. वहीं सुनीता विलियम्‍स स्‍पेसवॉक क्रू सदस्‍य 2 के रूप में अपनी सेवाएं दीं. उन्होंने बिना किसी मार्क वाला सूट पहना. 

इससे पहले, नासा ने कहा कि दोनों एस्‍ट्रोनॉट फिलहाल रखरखाव और हार्डवेयर बदलने के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही कहा, “नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और सुनीता विलियम्स हमारे एनआईसीईआर (न्यूट्रॉन स्टार इंटीरियर कंपोजिशन एक्सप्लोरर) एक्स-रे टेलीस्कोप की मरम्मत सहित स्टेशन अपग्रेड करने के लिए स्पेस_स्टेशन के बाहर कदम रख रहे हैं." मिशन को यूएस स्‍पेसवॉक 91 नाम दिया गया.

सम्बंधित ख़बरें