सीबीएसई ने नए शैक्षणिक सत्र का पैर्टन जारी किया 

सीबीएसई ने नए शैक्षणिक सत्र का पैर्टन जारी किया 

नई दिल्ली (महामीडिया) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पैर्टन जारी कर दिया है। इस बार पैर्टन में कई अहम बदलाव भी किए गए हैं। सीबीएसई की ओर से जारी स्पेशल असेसमेंट स्कीम के अनुसार इस शैक्षणिक सत्र में दो बार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। दोनों टर्म की परीक्षा के आधार पर मार्कशीट तैयार की जाएगी। सीबीएसई इस माह तक पूरे पाठ्यक्रम का नोटिफिकेशन जारी करेगा।
सीबीएसई के निदेशक (शिक्षण) जोसेफ इमैनुएल द्वारा जारी सरकारी आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत तरीके से दो टर्म में बांटा जाएगा, इसके लिए विषयों के विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी।
 

सम्बंधित ख़बरें