यूजीसी के बढ़ते कदम
नई दिल्ली (महामीडिया) उच्च शिक्षण संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने की छिड़ी मुहिम के बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक और अहम कदम उठाया है। जिसमें उच्च शिक्षा के शीर्ष संस्थान अब अपनी प्रत्येक अच्छी शैक्षणिक पहलों को दूसरे संस्थानों के साथ साझा करेंगे। इसकी शुरुआत इसी महीने से होगी, जो पूरे एक साल तक चलेगी।
माना जा रहा है कि बदलावों के साथ शीर्ष संस्थानों की अच्छी पहलों को भी यदि अन्य उच्च शिक्षण संस्थान अपना लेते हैं, तो तय लक्ष्यों को तेजी से हासिल किया जा सकता है। यह कदम इसलिए भी अहम है, क्योंकि मौजूदा समय में देश में एक हजार से ज्यादा विश्वविद्यालय व करीब 42 हजार कालेज हैं।
यूजीसी के अनुसार, शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों की अच्छी शैक्षणिक पहलों से अन्य विश्वविद्यालयों और कालेजों को परिचित कराने की इस मुहिम में इस हफ्ते इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस बेंगलुरु को चुना गया है, जो 27 अप्रैल को अपनी बेहतर शैक्षणिक पहलों को उदाहरणों के साथ सामने रखेगा। इसके लिए देशभर के विश्वविद्यालयों और कालेजों को इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है।
(साभारः नव दुनिया, भोपाल)