5वीं-8वीं का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित

5वीं-8वीं का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित

भोपाल (महामीडिया): मध्‍य प्रदेश राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र स्‍कूल शिक्षा विभाग ने इस वर्ष आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के पुन: परीक्षण उपरांत संशोधित परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए। उल्‍लेखनीय है कि इन परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम विगत 15 मई 2023 को घोषित किए गए थे। जिसमें कतिपय शालाओं के द्वारा विद्यार्थियों के प्रोजेक्‍ट अंकों की प्रविष्टि नहीं करने के कारण कुछ बच्‍चे अनुत्‍तीर्ण हुए थे। इसके साथ ही कई विद्यार्थी मात्र 1 या 2 विषयों में अनुत्‍तीर्ण थे। संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र धनराजू एस ने बताया कि स्‍कूल शिक्षा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) इन्‍दर सिंह परमार के दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग ने समस्‍त 24 लाख विद्यार्थियों के डाटा विश्‍लेषण के उपरांत ऐसे लगभग 3 लाख 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों को चिन्हित किया जो शालाओं के द्वारा प्रोजेक्‍ट अंकों की प्रविष्टि नहीं करने के कारण या मात्र 1 या 2 विषयों में अनुत्‍तीर्ण थे।
 

सम्बंधित ख़बरें