कैट परीक्षा के लिए पंजीयन आज से शुरू
नई दिल्ली (महामीडिया) कैट की तैयारी कर रहे हैं स्टूडेंट्स कैट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आईआईएम बैंगलोर द्वारा कैट परीक्षा के लिए नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म आधिकारिक आईआईएम कैट वेबसाइट iimcat.ac.in पर ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है. आवेदन फॉर्म जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आसानी से एप्लीकेशन भर सकते हैं. कैट एग्जाम की तारीख भी घोषित कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार, कैट परीक्षा 27 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे से कैट 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
कैसे भरें कैट 2022 के लिए आवेदन फॉर्म
- आईआईएम कैट वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- उसके बाद लॉगिन करें या नए यूजर हैं तो खुद को रजिस्टर करें.
- अब अपनी मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आवेदन फॉर्म भरें.
- फीस का भुगतान करें, और सबमिट करें.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आखिरी पेज का प्रिंट आउट ले सकते हैं.