
स्टेट बैंक और एचडीएफसी ने आज से ब्याज दरों में कटौती की
- 2025-04-15
भोपाल [महामीडिया] स्टेट बैंक और एचडीएफसी ने आज से अपने उधारी दर को 25 अंक घटा दिया है। स्टेट बैंक ने अपने उधारी दर को 25 बेसिस प्वाइंट्स से घटाने की घोषणा की है । स्टेट बैंक की नवीनतम पुनर्वित्तीय ऋण दर (आरएलएलआर) अब 8.25 प्रतिशत है। इससे कई ऋण जैसे कि गृह, व्यक्तिगत और ऑटोमोबाइल मौजूदा और नए उधारकर्ताओं के लिए सस्ते होंगे। नए उधारी दर आज से लागू होंगे ।