ट्रम्प का स्मार्टफोन और नेटवर्क सर्विस लॉन्च

ट्रम्प का स्मार्टफोन और नेटवर्क सर्विस लॉन्च

भोपाल [महामीडिया] अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कंपनी ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन ने 16 जून को ट्रम्प मोबाइल नाम से एक नया स्मार्टफोन ब्रांड और नेटवर्क सर्विस लॉन्च की है। न्यूयॉर्क के ट्रम्प टॉवर में इस नई कंपनी को लॉन्च किया गया है। ब्रांड ने T1 नाम से एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसकी कीमत 499 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 42,900 रुपए है। यह स्मार्टफोन पूरी तरह मेड इन अमेरिका होगा। इसे ऑफिशियल वेबसाइट से 100 डॉलर में बुक किया जा सकता है। इसकी बिक्री सितंबर से शुरू होगी। नेटवर्क सर्विस भी सितंबर से शुरू होगी। इसके तहत 'द 47 प्लान' नाम से एक मंथली प्लान पेश किया गया है। इसकी कीमत 47.45 डॉलर यानी करीब ₹3,950 है। इससे अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे साथ ही टेलीमेडिसिन और रोडसाइड असिस्टेंस जैसी सुविधाएं भी मिलेगी।

सम्बंधित ख़बरें