ओडिशा के 6 जिलों में सोने का भंडार मिला

ओडिशा के 6 जिलों में सोने का भंडार मिला

भोपाल [महामीडिया] खनिज संपदा से भरपूर ओडिशा की धरती अब सोने के भंडार के लिए भी चर्चा में है। जियोलॉजिकल सर्वे  की ताजा रिपोर्ट में राज्य के 6 जिलों की जमीन के नीचे करीब 10 से 20 टन सोना दबा हुआ पाया गया है। इस खोज के बाद सरकार ने खदानों की नीलामी की तैयारी शुरू कर दी है।सोने का यह देवगढ़ के अड़स-रामपल्ली, सुंदरगढ़, नवरंगपुर, केंदुझर, अनुगुल और कोरापुट जिलों में होने की जानकारी जीएसआई की टीम के लम्बे सर्वे और परीक्षण के बाद मिली है।बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में सोने की सांद्रता इतनी है कि यहां बड़े पैमाने पर खनन संभव हो सकेगा।

सम्बंधित ख़बरें