ओपनएआई ने नया सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया

ओपनएआई ने नया सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया

भोपाल [महामीडिया] ओपनएआई ने भारतीय यूज़र्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह प्लान खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है और इसकी कीमत केवल ₹399 प्रति महीना रखी गई है। इस प्लान में यूजर्स को ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोडिंग और चैट मेमोरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। खास बात यह है कि ये सभी फीचर  भारतीय भाषाओं के लिए बेहतर सपोर्ट भी देंगे। भुगतान की सुविधा यूपीआई के जरिए उपलब्ध कराई गई है। फिलहाल भारत में यूजर्स को ChatGPT Plus (₹1,999 प्रति माह) और ChatGPT Pro (₹19,900 प्रति माह) का विकल्प मिलता है। ऐसे में नया ChatGPT Go इनकी तुलना में काफी किफायती साबित होगा। इस प्लान का उद्देश्य भारतीय यूज़र्स को ज्यादा एक्सेस और किफ़ायती रेट पर पॉपुलर फीचर्स उपलब्ध कराना है।

सम्बंधित ख़बरें