नासा ने डार्ट मिशन लॉन्च किया 

नासा ने डार्ट मिशन लॉन्च किया 

वाशिंगटन (महामीडिया) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष में मौजूद उल्कापिंड की अपने अंतरिक्ष यान से जोरदार टक्कर कराने के लिए आज विशेष मिशन लॉन्च किया है. एजेंसी अपने डबल एस्टेरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट अंतरिक्ष यान की उल्कापिंड से टक्कर कराएगी. यह इस तरह का पहला मिशन है. अगर इसमें सफलता मिलती है, तो भविष्य में उन विशाल उल्कापिंडों को धरती पर आने से रोका जा सकेगा, जो यहां जीवन के लिए खतरा बन सकते हैं.
नासा ने आज ये महाप्रयोग किया है, जिसका असर अगले साल तक देखा जाएगा. बुधवार को 11 बजकर 51 मिनट पर अंतरिक्ष यान की लॉन्च विंडो ओपन की गई. इसके बाद मौसम और तकनीकी परिस्थितियों को देखते हुए मिशन लॉन्च कर दिया गया. इसे अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया गया है. इस मिशन के तहत नासा का अंतरिक्ष यान डिमोर्फोस नाम के उल्कापिंड से टकराकर उसकी गति और दिशा में बदलाव करेगा.
 

सम्बंधित ख़बरें