सूर्य पर तेज हुई हलचल

सूर्य पर तेज हुई हलचल

नई दिल्ली (महामीडिया) हाल के दिनों में सूरज पर लगभग 17 बार तेज लपटें उठी हैं। जिससे अंतरिक्ष में जोरदार विस्फोट हुआ है। इस हलचल से गुरुवार को पृथ्वी पर एक भू-चुंबकीय तूफान आने की संभावना है। स्पेस डॉट कॉम के अनुसार सूर्य की सतह पर एआर 2975 नामक स्थान है। जहां सोमवार से अबतक 17 बार तेज लपटें निकलते देखी गई हैं। इस तेज हलचल का असर धरती पर भी महसूस होगा।
वैज्ञानिकों का कहना है कि गुरुवार को पृथ्वी पर आकाशीय चुबंकीय तूफानों का असर होता है। सूरज पर सनस्पाट वह क्षेत्र है। जहां चुंबकीय रेखाएं मुड़ जाती हैं। नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जरवेटरी ने सूरज की सतह पर घट रही घटनाओं की फोटो ली हैं। नेशनल ओशनिक एंड एटमास्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि पहला कोरोनल मास इजेक्शन का अंतरिक्ष में बिखराव गुरुवार को दिखाई देगा। यह घटना शुक्रवार को भी होने की उम्मीद है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि आवेशित कणों से निम्न व मध्यम तीव्रता के भू-चुंबकीय तूफान आ सकते हैं। अधिक तीव्रता वाले सौर तूफान बिजली की लाइनों और उपग्रहों को प्रभावित कर उनमें खराबी पैदा कर सकते हैं।
 

सम्बंधित ख़बरें