आईआईएससी और तीन आईआईटी विश्व के शीर्ष संस्थानों में शामिल 

आईआईएससी और तीन आईआईटी विश्व के शीर्ष संस्थानों में शामिल 

नई दिल्ली (महामीडिया) आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी दिल्ली, मद्रास और बॉम्बे विश्व के 100 शीर्ष संस्थानों में शामिल हो गए हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 का 12वां संस्करण लंदन में जारी किया गया। क्यूएस की इस रैकिंग के टॉप 100 में भारत के चार नए इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेंस की रैंकिंग बढ़ी, जबकि दो प्रोग्राम टॉप 100 से बाहर हो गए। 
कुल 35 प्रोग्राम को वर्ल्ड रैंकिंग में जगह मिली है। वहीं, पिछले वर्ष की तुलना में 10 नए प्रोग्राम बढ़े हैं। यहां पर 11 इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेंस को जगह मिली है। खास बात यह है कि इंस्टीट्यूट आफ एमीनेंस में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय सात विषयों के अध्ययन और शोध में विश्व के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों की श्रेणी में शामिल हुआ है।
क्यूएस के रिसर्च डायरेक्टर बेन सोटर के अनुसार, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट रैंकिंग- 2022 में पिछले साल की तुलना में भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 2035 तक उच्च शिक्षण संस्थानों का सकल नामांकन अनुपात को 50 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
यही कारण है कि इस वर्ष 51 विषयों की रैंकिंग में सुधार हुआ है। टॉप 50 में चार इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेंस को जगह मिली है। जबकि आईआईटी मद्रास को 30 वां स्थान मिला है। आईआईएससी बेंगलुरु की (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) रैकिंग 113 से बढ़कर 98 पर पहुंच गई है। आईआईटी दिल्ली को केमिकल इंजीनियरिंग के लिए 92 रैंकिंग मिली। अब तक ये 101 से 150 के बीच थी। 
आईआईटी मद्रास का सिविल इंजीनियरिंग को 51-100 में जगह मिली है। जबकि पहले 101-150 के बीच स्थान था। आईआईटी बॉम्बे का मैटीरियल साइंस प्रोग्राम विश्व में 99वें स्थान पर है। जबकि पहले 101-150 के बीच था।  वहीं, आईआईएससी बेंगलूरु का ही फिजिक्स एंड एस्ट्रोनॉमी 112वीं रैंक से 91 वें स्थान पर पहुंच गया है। कुल 274 प्रोग्राम को क्यूएस रैंकिंग में जगह मिली है। पिछले साल तक यह आंकड़ा 233 था।
 

सम्बंधित ख़बरें