एमपी बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित
भोपाल (महामीडिया) एमपी बोर्ड यानि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई), मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा एमपी 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दी गयी है। साथ ही, रिजल्ट देखने के लिए लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। मध्य प्रदेश बोर्ड के कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह ने की। शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से की।
एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा के दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष का रिजल्ट स्टूडेंट्स के कक्षा 10 के पांच बेस्ट मार्क्स वाले विषयों के अंकों से तैयार किया गया है इसलिए इस वर्ष कोई भी छात्र फेल नहीं हुआ है। बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) द्वारा हायर सेकेंड्री, हायर सेकेंड्री व्यावसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेंड्री (अंध, मूक बधिर श्रेणी) परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा आज दोपहर 12 बजे से निर्धारित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गयी।