
रूस में एक साथ सैन्य अभ्यास करेंगे भारत-चीन के सैनिक
- 2022-08-18
नई दिल्ली (महामीडिया) भारत और चीन के सैनिक अगले महीने रूस में आयोजित होने वाले मल्टी-कंट्री ड्रिल में हिस्सा लेंगे. हफ्तों तक चलने वाले सैन्य अभ्यास में दोनों देशों के सैनिक ऐसे समय में साथ अभ्यास करेंगे जब भारत के पूर्वी लद्दाख में सैन्य तनाव और यूक्रेन में महीनों से युद्ध चल रहे हैं. यह सैन्य अभ्यास रूस द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत, बेलारूस मंगोलिया, ताजिकिस्तान और चीन समेत अन्य देश के सैनिक हिस्सा लेंगे. यह जानकारी चीनी रक्षा मंत्रालय ने दी है. यह अभ्यास 30 अगस्त से 5 सितंबर तक के लिए आयोजित किए जा रहे हैं.
हालांकि इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन ऐसे मामलों के जानकार बताते हैं कि दोनों देशों के सैनिकों ने पहले भी साथ अभ्यास किए हैं, जो रक्षा और सुरक्षा के कमिटनमेंट को दर्शाता है.