सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर अमेरिका के हमले जारी
- 2024-12-09
नई दिल्ली (महामीडिया): अमेरिका ने सीरिया में दर्जनों हवाई हमले किए हैं। ये हमले उसी दिन किए गए जब इस्लामिक विद्रोहियों ने बशर अल-असद की सत्ता को उखाड़ फेंकते हुए राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। रविवार 8 दिसम्बर को बशर अल-असद ने परिवार के साथ देश छोड़ दिया और भागकर मॉस्को पहुंचे हैं। इसके साथ ही सीरिया पर पांच दशक से चले आ रहे असद परिवार के शासन का अंत हो गया। इस बीच अमेरिकी सेना ने बताया है कि उसने मध्य सीरिया में 75 हवाई हमले किए हैं।
अमेरिकी सेना ने हवाई हमलों में आतंकवादी गुट आईएसआईएस के ठिकानों को निशाना बनाया है। आईएसआईएस का सीरिया में गढ़ हुआ करता था। सीरिया में विद्रोहियों का नेतृत्व करने वाले समूह हयात तहरीर अल शाम (एचटीसी) का मुखिया अबू मोहम्मद अल-जुलानी भी आईएसआईएस से जुड़ा था। हालांकि, एचटीसी ने खुद को घोषित तौर पर आईएसआईएस से अलग कर लिया था और इसके खिलाफ अभियान भी चलाया था। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि इसने 8 दिसम्बर को मध्य सीरिया में आईएसएस के ठिकानों और आतंकियों को निशाना बनाकर दर्जनों सटीक हवाई हमले किए।