ईरान पर कभी भी हमला कर सकता हैं इजराइल
- 2024-10-10
नई दिल्ली (महामीडिया): इजराइल 1 अक्टूबर को हुए ईरानी हमले के पलटवार की तैयारी कर रहा है। ईरान पर किस तरह का हमला हो, ये तय करने के लिए नेतन्याहू की कैबिनेट में वोटिंग होगी। इससे पहले इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार शाम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से फोन पर बातचीत की। ये बातचीत करीब 30 मिनट तक चली। अगस्त के बाद पहली बार नेतन्याहू और बाइडेन की बीच बात हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ईरान पर पलटवार को लेकर चर्चा की गई। बाइडेन ने दोहराया कि इजराइल को अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है। वहीं, व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत काफी सकारात्मक रही। जबकि, इससे पहले बाइडेन ने कहा था कि इजराइल को ईरान के तेल और परमाणू ठिकानों पर हमला करने से बचना चाहिए। दूसरी तरफ इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि वे ईरान पर अचनाक से बड़ा हमला करेंगे।