 नवीनतम
                                                    नवीनतम 
                                                विश्व बचत दिवस आज
भोपाल[ महामीडिया] अंतर्राष्ट्रीय बचत दिवस प्रतिवर्ष भारत में 30 अक्टूबर को एवं पूरे विश्व में 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और बचत की आदत सामाजिक सरोकारों का एक महत्वपूर्ण बिंदु है इसी को ध्यान में रखते हुए वर्षों पूर्व बैंकिंग क्षेत्र ने विश्व बचत दिवस की परिकल्पना की थी। तब से लेकर आज तक विश्व बचत दिवस के सरोकारों ने पूरी दुनिया के सामाजिक कल्याण के क्षेत्र के साथ-साथ पारिवारिक कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। अंतर्राष्ट्रीय बचत दिवस के दिन बैंकिंग उद्योग अपने सामाजिक सरोकारों को प्रत्येक स्टेट होल्डर से जोड़कर सामाजिक विकास में अपनी भूमिका को निरूपित करता है। यही कारण है कि भारत सहित पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय बचत दिवस पूरी धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

 
                         
                     
                         
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                    