सीबीएसई ने ओपन-बुक आकलन को मंजूरी दी  

सीबीएसई ने ओपन-बुक आकलन को मंजूरी दी  

भोपाल [महामीडिया] केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2026-27 शैक्षणिक सत्र से कक्षा 9 की अंतिम परीक्षाओं के लिए ओपन-बुक आकलन पेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है सीबीएसई  ने जून में हुई एक बैठक के बाद ओपन-बुक परीक्षाओं के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी  जिसकी घोषणा अभी की गई है। प्रस्ताव के अनुसार कक्षा 9 और 10 के लिए अंग्रेजी, गणित और विज्ञान तथा कक्षा 11 और 12 के लिए अंग्रेजी, गणित और जीवविज्ञान के विषयों पर चयनित स्कूलों में ओपन-बुक परीक्षण का पायलट रन आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य हितधारकों की प्रतिक्रिया और छात्रों द्वारा ऐसे परीक्षणों को पूरा करने में लगने वाले समय का मूल्यांकन करना होगा।

सम्बंधित ख़बरें