चौबीस अप्रैल को चार ग्रह एक साथ दिखेंगे
भोपाल [ महामीडिया] यदि आप चांद, तारों और खगोलीय पिंडों से जुड़ी जानकारी में रुचि रखते हैं तो आने वाली 24 अप्रैल की तारीफ आपके लिए खास हो सकती है क्योंकि 24 अप्रैल को हमारे सौर मंडल के 4 ग्रह एक साथ बगैर दूरबीन के देखे जा सकते हैं। आम तौर पर हमारी धरती से अंतरिक्ष में मौजूद ग्रहों व तारों को देखने के लिए उन्नत दूरबीन और वैज्ञानिक उपकरणों की आवश्यकता होती है, लेकिन 24 अप्रैल को आप अपने घर की छत से बगैर किसी दूरबीन के भी सौरमंडल के आठ में से चार ग्रहों को अपनी छत से देख सकते हैं। खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 अप्रैल को बृहस्पति, मंगल, शनि के साथ-साथ शुक्र ग्रह को आसमान में एक रेखा में देखा जा सकता है।