नासा चांद में चार इंसानों को भेजेगा

नासा चांद में चार इंसानों को भेजेगा

 

नईदिल्ली [ महामीडिया] नील आर्म स्ट्रॉन्ग चांद पर जाने वाले पहले शख्स हैं. 50 साल बाद नासा एक बार फिर चांद में इंसानों को भेजने के लिए तैयार है. नासा ने अपने मून मिशन के लिए लोगों का चुनाव कर लिया है. नासा ने उन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नाम बताए जो अगले साल के अंत तक चांद पर जाएंगे ओर चक्कर लगाकर वापस लौटेंगे.नासा के मुताबिक चार अंतरिक्ष यात्रियों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. नासा ने इन चारों की घोषणा ह्यूस्टन से एक टेलीविजन  समारोह के दौरान की. अंतरिक्ष यात्रियों में तीन अमेरिकी और एक कनाडाई है. मिशन में रीड विस्मैन ,विक्टर ग्लोवर , क्रिस्टीना कोच , और कनाडा के जेरेमी हैनसेन जाएंगे. क्रिस्टीना कोच नासा की महिला अंतरिक्ष यात्री हैं. कोच के पास सबसे लंबे समय तक अंतरिक्ष में उड़ान भरने का विश्व रिकॉर्ड है. इनमें से हेनसेन को छोड़ बाकी पहले भी अंतरिक्ष में जा चुके हैं
 

सम्बंधित ख़बरें