नवीनतम
सऊदी अरब ने यमन पर हवाई हमला किया
भोपाल (महामीडिया) खाड़ी के दो ताकतवर देशों सऊदी अरब और UAE के बीच तनाव बढ़ गया है। सऊदी अरब ने यमन में मुकाला पोर्ट पर बमबारी की है। सऊदी अरब का दावा है कि UAE के फुजैरा पोर्ट से आए दो जहाजों से यहां हथियार और सैन्य वाहन उतारे जा रहे थे।
सऊदी अरब का कहना है कि यह हथियार सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल नाम के अलगाववादी गुट को दिए जा रहे थे जो कि शांति और स्थिरता के लिए खतरा बन सकते थे। इसलिए वायुसेना ने सीमित हवाई हमला कर हथियारों और सैन्य वाहनों को निशाना बनाया।