बर्फीले तूफान के कारण अमेरिका में जनजीवन अस्त-व्यस्त

बर्फीले तूफान के कारण अमेरिका में जनजीवन अस्त-व्यस्त

भोपाल [महामीडिया] अमेरिका के उत्तर-पूर्वी इलाकों में बर्फीले तूफान 'डेविन' के कारण अमेरिका में शनिवार को 9,000 से अधिक घरेलू उड़ानें रद्द एवं लेट हुई हैं । तूफान ने क्रिसमस के बाद की अवकाशकालीन यात्रा को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। तूफान के चलते न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में आपातकाल घोषित करना पड़ा। शुक्रवार से शनिवार तक अमेरिका में 2700 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं और हजारों देरी से चलीं। शुक्रवार को 1802 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 22,349 उड़ानें देरी से चली थीं। डेल्टा, अमेरिकन और यूनाइटेड जैसी बड़ी एयरलाइंस ने सैकड़ों उड़ानें रद्द कीं है और यात्रियों को मुफ्त में टिकट बदलने की छूट दी है। तूफान ने न्यूयॉर्क शहर को बर्फ की सफेद चादर से ढक दिया है। न्यूयॉर्क से लेकर लॉन्ग आइलैंड और कनेक्टिकट तक शनिवार की सुबह तक लगभग 6 से 10 इंच (15 से 25 सेंटीमीटर) बर्फ गिरी। वहीं शनिवार रात को 2 से 4 इंच बर्फबारी हुई है जिसमें सेंट्रल पार्क में 4.3 इंच की बर्फबारी दर्ज की गई।

सम्बंधित ख़बरें