नवीनतम
अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस आज
भोपाल (महामीडिया) आज पूरी दुनिया में 11 दिसंबर के दिन प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य पर्वत एवं पहाड़ों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके संरक्षण एवं संवर्धन को प्रोत्साहित करना होता है। प्रकृति के संरक्षण के लिए पर्वतों एवं पहाड़ों की भूमिका किसी से छुपी हुई नहीं है। पर्वतों एवं पहाड़ों ने प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में अपनी शानदार भूमिका का निर्वहन किया है इसलिए इसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर एवं प्रगतिशील आयामों की आवश्यकता है जिससे संपूर्ण मानवीय जीवन को प्रकृति के अनुकूल वातावरण में आच्छादित किया जा सके। यही कारण है कि भारत सहित संपूर्ण दुनिया में विश्व पर्वत दिवस पूरी आस्था एवं विश्वास के साथ धूमधाम के साथ मनाया जाता है।