
प्रतिकार शुल्क समाप्त करने की तैयारी
भोपाल [महामीडिया] GST काउंसिल की 3-4 सितंबर 2025 को होने वाली 56वीं बैठक में प्रतिकार शुल्क को 31 अक्टूबर 2025 तक बंद करने पर विचार हो सकता है। केंद्र बचे हुए 2,000 से 3,000 करोड़ रुपए के सेस को आपस में आधा-आधा बांटने की योजना बना रही हैं।भारत में GST व्यवस्था को एक बार फिर नया रूप देने की तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार मार्च 2026 में खत्म होने जा रहे मौजूदा ‘मुआवजा सेस’ के बाद दो नए सेस लागू करने पर विचार कर रही है। एक ‘हेल्थ सेस’ और दूसरा ‘क्लीन एनर्जी सेस’। इस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए गठित मंत्रियों के समूह की अगली बैठक जल्द बुलाई जा सकती है। एक उच्च पदस्थ सूत्र ने इसकी संभावना जताई जाती है ।