ITR फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें

ITR फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें

भोपाल [महामीडिया] आईटीआर भरने के लिए 31 जुलाई 2024 अंतिम तारीख है। आईटीआर भरने के पहले उसकी तैयारी जरूरी है। इसके लिए अपना बैंक का विवरण, कमाई का विवरण, फार्म 16 का विवरण एक जगह पर रख लें। इनमें अपनी साल भर की आय का विवरण निकाल कर नोट कर लें। अगर ऐसी तैयारी कर ली तो आईटीआर में इनकम की रिपोर्टिंग में गलती नहीं होगी। इसके साथ ही आयकर बचाने वाले निवेश को भी एक साथ नोट कर लें। टैक्स छूट के लिए यह जानकारी काफी जरूरी है। आयकर विभाग हर साल कई तरह के आईटीआर फॉर्म जारी करता है। ऐसे में सही फार्म का चयन सबसे जरूरी है। यह फार्म आपकी आमदनी और आमदनी के प्रकार के हिसाब से होते हैं। ऐसे में सही फार्म का चयन काफी जरूरी है। गलत फार्म भरने पर नोटिस भी आ सकता है।

सम्बंधित ख़बरें