नवीनतम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की बाईस स्थानों पर छापामारी
भोपाल [महामीडिया] राष्ट्रीय जांच एजेंसी दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़े व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल मामले में दिल्ली, हरियाणा और बिहार में गुरुवार को 22 जगहों पर छापेमारी कर रही है। मामले को लेकर और जानकारी आना बाकी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सुबह-सुबह देश के कई राज्यों में एक साथ बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। बिहार, यूपी और हरियाणा सहित कुल 22 लोकेशनों पर यह छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई अवैध हथियारों की सप्लाई और संदिग्ध नेटवर्क से जूडी हुई है। इसी मामले में दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से जुड़े आरोपियों का कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है।